गवर्नर गुलाब चंद कटारिया के साथ चीफ सेक्रेटरी एच राजेश कुमार।
चीफ सेक्रेटरी का पदभार संभालने के बाद एच राजेश कुमार पहले जनतक समारोह में शामिल होंगे। वह बाद दोपहर सेक्टर 30 बी में खुलने वाले संपर्क केंद्र के समारोह में हिस्सा ले रहे हैं। इससे पहले भी कई संपर्क केंद्र चंडीगढ़ में चल रहे हैं। सेक्टर 30 बी के कम्युन
.
सात साल लगे संपर्क केंद्र खुलवाने में
नगर निगम की डिप्टी मेयर तरुणा मेहता कहती हैं कि इस संपर्क केंद्र को खोलने में सात साल लग गए हैं। यह सेंटर यूटी एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से खोला जा रहा है और जगह नगर निगम की तरफ से दी जानी है। उनकी तरफ से इस संबंधी प्रस्ताव नगर निगम में लाया गया था और इसके बाद इसे मंजूरी मिल सकी है।
120 तरह की सुविधाएं मिलेंगी संपर्क सेंटर में
यूटी प्रशासन से संबंधित लोगों के लिए इस संपर्क केंद्र में 120 तरह की सुविधाएं मिलेंगीं। जिसमें वह प्रशासन से ली जाने वालीं वाटर वर्कस, बिजली विभाग, नगर निगम या सेहत विभाग, तहसील कार्यालय के कागजात बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।