नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दक्षिण अमेरिकी देश कोलंबिया की अपनी यात्रा के दौरान मेडेलन, परगामिनो कॉफी शॉप की यात्रा का वीडियो शेयर किया। अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए वीडियो में राहुल कॉफी बनाने का अनुभव लेते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के साथ पोस्ट में राहुल ने कहा कि भारत में भी विशेष कॉफी की संभावनाएं हैं।
राहुल ने कहा पेरगामिनो में मुझे बताया गया कि कैसे कॉफी का हर कप साइंस और क्रिएटिविटी है। कोलंबिया में पांच लाख परिवार कॉफी की खेती सिर्फ एक फसल के रूप में नहीं करते, बल्कि इसे जीवन जीने का एक तरीका मानते हैं। उनकी यह कला देश की पहचान है।
राहुल ने कहा भारत में भी वायनाड और कुर्ग की पहाड़ियों से लेकर अराकू और नीलगिरी तक, यही संभावनाएं हैं। अपनी समृद्ध मिट्टी और उत्साही किसानों के साथ, हमारे पास विशिष्ट कॉफी की एक वैश्विक कहानी गढ़ने की क्षमता है, जो पूरी तरह से हमारी अपनी होगी।
राहुल ने वीडियो में कहा कि कॉफी बनाना जितना वे समझते थे उससे कहीं ज्यादा कठिन है।
राहुल सब्जी बाजार पहुंचे, मोची, मैकेनिक और ट्रक ड्राइवर से भी मिल चुके…
25 दिसंबर 2024: राहुल सब्जी मंडी पहुंचे
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 25 दिसंबर 2024 को दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे थे। इसका वीडियो उन्होंने शेयर किया। सब्जी मंडी में राहुल कुछ महिलाओं से बात करते नजर आए। उन्होंने केंद्र की नीतियों की आलोचना की।
राहुल ने कहा- लहसुन की कीमत 40 रुपए से 400 रुपए पहुंच गई है। जनता महंगाई से परेशान है। केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।

राहुल दिल्ली की सब्जी मंडी पहुंचे। वहां महिलाओं से कहा- कुछ लोगों के लिए तो रिक्शे के किराए से लेकर खाने का खर्च पूरा करना भी कठिन हो गया है।
26 जुलाई 2024: राहुल मोची की दुकान पर पहुंचे, चप्पल सिली

सुल्तानपुर से लखनऊ लौटते वक्त राहुल गांधी मोची की दुकान पर रुके। वहां चप्पल की सिलाई की और दुकानदार से पूछा जूता कैसे बनाते हो।
राहुल गांधी गृहमंत्री अमित शाह मानहानि केस में 26 जुलाई को सुल्तानपुर कोर्ट पहुंचे थे। लौटते वक्त राहुल ने अचानक अपना काफिला एक मोची की दुकान पर रुकवा लिया। गाड़ी से उतरकर राहुल मोची राम चैत की दुकान पर पहुंचे। चप्पल की सिलाई की। उनसे पूछा कि जूते कैसे बनाते हो। पूरी
4 जुलाई 2024: राहुल दिल्ली में मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं

राहुल गांधी ने गुरुवार 4 जुलाई को दिल्ली के गुरु तेगबहादुर नगर में मजदूरों से मुलाकात की। कांग्रेस ने इसका वीडियो और 4 फोटो अपने X हैंडल पर शेयर किए। साथ ही कांग्रेस ने लिखा कि ये मेहनती मजदूर हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। इनके जीवन को सरल और भविष्य को सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी है। पढ़ें पूरी खबर…
23 मई 2023: राहुल की अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक यात्रा:50 किमी के सफर में ड्राइवर के पास बैठे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल मई में अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किमी का सफर ट्रक से तय किया। दरअसल, वे दोपहर को दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि राहुल ने इस दौरान ट्रक ड्राइवरों से बात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। पढ़ें पूरी खबर…
26 जून 2023: राहुल ने बाइक रिपेयरिंग करना सीखा, दिल्ली के एक गैरेज में काम किया

राहुल गांधी ने पिछले साल जून में दिल्ली के करोल बाग के एक गैरेज में पहुंचकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी। एक फोटो में राहुल के हाथ में टू व्हीलर का कोई पार्ट दिखाई दे रहा है। उनके सामने एक बाइक खुली हुई है। साथ में कुछ लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…