Firemen will now be permanently employed in hospitals. | हॉस्पिटलाें में अब परमानेंट लगेंगे फायरमैन: आईसीयू, वार्डो में कागज-फाइलें-कॉटन आदि नहीं रखने के निर्देश; फायर ऑफिसर से हॉस्पिटलों में सेफ्टी ऑडिट करवाई जाएगी – Jaipur News

Actionpunjab
2 Min Read



सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS) के ट्रोमा सेंटर पर हुई आगजनी की घटना और 8 लोगों की मौत के बाद जागे प्रशासन ने हॉस्पिटलों की सुरक्षा पर बात की। आज मेडिकल एज्युकेशन सेक्रेट्री अम्बरीश कुमार ने सभी हॉस्पिटलों के अधीक्षकों और मेडिकल कॉलेजों के प्रिंसिपल संग

.

बैठक में उन्होंने इसके लिए हर हॉस्पिटल में कम से कम एक-एक फायरमैन की राउड दि क्लॉक 24 घंटे ड्यूटी पर नियुक्त करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने हर हॉस्पिटल ​नगरीय निकायों से रिटायर्ड फायर ऑफिसरों को नियुक्त करके फायर सेफ्टी उपकरणों की ऑडिट करवाने के लिए कहा।

जनरल और आईसीयू वार्ड में रखे जाएंगे ज्वलनशील पदार्थ    

बैठक में सचिव ने हॉस्पिटल अधीक्षकों को स्पट निर्देश दिए कि किसी भी हॉस्पिटल के किसी भी जनरल या आईसीयू वार्ड में किसी तरह ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखा जाए। इसमें कागज, फाइलें, कपास, स्पिरिट प्रमुख है। केवल नियमित काम आने वाले मरीजों की फाइलों को ही रखा जाएगा। इसके साथ ही हॉस्पिटलों में ऐसे स्थान जहां आग लगने की आशंका ज्यादा है उसे चिह्नित करके वहां फायर फाइटिंग सिस्टम लगाने के निर्देश दिए।

2 ओटी टेबिल शुरू इधर आगजनी की घटना के बाद ट्रोमा सेंटर में बंद हुए ऑपरेशन ​थिएटर (ओटी) को आज देर शाम शुरू किया गया। इस ओटी में 8 टेबिल में से 2 को शुरू किया गया और शाम को ऑर्थो से संबंधित ऑपरेशन शुरू किए गए। ट्रोमा सेंटर इंचार्ज डॉ. बी.एल.यादव ने बताया- एक बैच कल तक और शुरू हो जाएगी। शेष 5 टेबिल को शुरू करने में अभी थोड़ा समय लगेगा।                    

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *