The leopard’s head and all four legs were cut off. | लेपर्ड का सिर और चारों पैर काट ले गए: डूंगरपुर के जंगल की झाड़ियों में पड़ा मिला शव, शिकार की आशंका – Dungarpur News

Actionpunjab
2 Min Read



डूंगरपुर में लेपर्ड का शिकार करने के बाद उसका सिर और पंजे से चारों पैर काटकर ले गए। क्षत-विक्षत शव मिलने से ग्रामीणों और वन विभाग में हड़कंप मच गया।

.

मामला आसपुर ब्लॉक के साबला वन क्षेत्र का है। माल गांव में खंडेश्वर महादेव मंदिर के पास झाड़ियों में शनिवार को लेपर्ड का शव मिला। शव देखकर ग्रामीणों ने तुरंत आसपुर थाना पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि लेपर्ड का शव कुछ दिन पुराना है। वन विभाग की टीम ने शिकार की आशंका जताई है।

साबला फॉरेस्टर चंद्रवीर सिंह ने बताया-लेपर्ड के शरीर पर चोट के कई निशान भी हैं। मौत स्वाभाविक नहीं हुई है। आसपास के इलाके की तलाशी लेने के साथ ही घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही शिकारियों की गतिविधियों की जांच शुरू कर दी गई है।

लेपर्ड के शव को कब्जे में लेकर आसपुर फॉरेस्ट ऑफिस में रखवाया गया, जहां पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लेपर्ड की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। इसके बाद वन विभाग द्वारा वन्यजीव संरक्षण नियमों के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

विभाग की ओर से आसपास के जंगलों में गश्त बढ़ा दी गई है और ग्रामीणों से भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की गई है। फिलहाल वन विभाग मामले की गहराई से जांच कर रहा है और दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *