Delhi UPSC Aspirant Flat Murder Case; Live In Partner | Ex Lover | लिव इन पार्टनर ने किया था UPSC स्टूडेंट का मर्डर: तेल-घी और शराब डालकर जलाया; आरोपी का दावा- अश्लील वीडियो डिलीट नहीं किए, इसलिए मारा

Actionpunjab
3 Min Read


नई दिल्ली42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली पुलिस ने गांधी विहार इलाके में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की मौत से जुड़े केस में उसकी लिव इन पार्टनर समेत 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है। रामकेश की जली हुई लाश 6 अक्टूबर को उसके फ्लैट में मिली थी।

पुलिस सोर्स के मुताबिक फोरेंसिक साइंस में बीएससी कर रही 21 साल की अमृता ने ही अपने एक्स बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त की मदद से रामकेश की हत्या की थी। इसके बाद उसकी लाश को जला दिया था।

अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप कुमार तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कई टीमों ने इनकी तलाश की और 18 अक्टूबर को अमृता को अरेस्ट किया।

अमृता ने पुलिस को बताया कि दोनों मई 2025 से लिव-इन रिलेशनशिप में थे। मीणा के पास उसके अश्लील वीडियो थे और वह उन्हें डिलीट नहीं कर था।

अमृता ने यह बात अपने एक्स बॉयफ्रेंड को बताई। फिर दोनों ने मीणा को खत्म करने की प्लानिंग की।

पुलिस ने अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) को मुरादाबाद से अरेस्ट किया है।

पुलिस ने अमृता चौहान (21), सुमित कश्यप (27) और संदीप कुमार (29) को मुरादाबाद से अरेस्ट किया है।

पहले जानिए 6 अक्टूबर को क्या हुआ था

6 अक्टूबर को पुलिस को दिल्ली के गांधी विहार स्थित ई-60 की चौथी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली। स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई।

इसी दौरान जांच टीम को फ्लैट से एक बुरी तरह जला हुआ शव मिला, जिसे हिंदू राव अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान 32 साल के रामकेश मीणा के रूप में हुई।

जांच के दौरान CCTV फुटेज खंगालने से पता चला कि 5-6 अक्टूबर की रात को, दो लोग चेहरे पर नकाब लगाकर बिल्डिंग में घुसे थे। 39 मिनट बाद एक आदमी इमारत से बाहर निकलता दिखा।

02:57 बजे एक लड़की दूसरे आदमी के साथ बिल्डिंग से बाहर आती दिखाई दी। इस लड़की की पहचान बाद में अमृता चौहान के रूप में हुई। इन लोगों के जाने के ठीक बाद आग लगने की घटना हुई।

अमृता और रामकेश मई 2025 से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

अमृता और रामकेश मई 2025 से लिव-इन रिलेशनशिप में थे।

आरोपियों ने पहले गला घोंटा, फिर लाश को जलाने तेल-घी डाला

पुलिस ने बताया कि तीनों ने पहले मीणा की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर उसके शरीर पर तेल, घी और शराब डाल दी। अमृता का एक्स बॉयफ्रेंड, जो LPG डिस्ट्रीब्यूटर भी था, उसने गैस सिलेंडर का वॉल्व खोला और उसमें आग लगा दी, जिससे विस्फोट हो गया। इसके बाद वे मीणा के पास रखी हार्ड डिस्क, लैपटॉप और बाकी सामान लेकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के पास से हार्ड डिस्क, ट्रॉली बैग, मीणा के कपड़े और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *