Rohtak Boxer Amit Panghal wedding reception Anshul Shyokand Bhupendra Singh Hooda Haryana | रोहतक में बॉक्सर अमित पंघाल की शादी का हुआ रिसेप्शन: अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ नेताओं ने पहुंचकर दिया वर-वधु को आशीर्वाद – Rohtak News

Actionpunjab
3 Min Read


रोहतक में अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की रिसेप्शन पार्टी में बधाई देने पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा व विधायक बीबी बतरा।

रोहतक के गांव मायना निवासी अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर अमित पंघाल की शादी के बाद कल रात रिसेप्शन पार्टी रखी गई, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ नेताओं ने पहुंचकर वर वधु को आशीर्वाद दिया। अमित पंघाल ने 2 नवंबर को जींद में अंशुल श्योकंद संग 7 फेरे लिए

.

बॉक्सर अमित पंघाल की 31 मार्च को जींद के एक निजी होटल में सगाई हुई, जिसमें अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद के परिवार के लोग ही शामिल थे। सगाई की तस्वीरें सामने आने के बाद ही इसके बारे में लोगों को जानकारी मिली थी। अमित पंघाल की 2 नवंबर को हिंदू रीति रिवाजों के साथ शादी हुई और शादी का कल रात रिसेप्शन करते हुए संगे संबंधियों को आमंत्रित किया गया।

रोहतक में अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद को रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर शुभकामनाएं देते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

रोहतक में अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद को रिसेप्शन पार्टी में पहुंचकर शुभकामनाएं देते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

2 नवंबर को घोड़ी चढ़े थे अमित पंघाल अमित पंघाल की शादी की रस्में 27 अक्टूबर से शुरू हो गई थी, जिसमें हल्दी से लेकर मेहंदी की रस्म की गई। 2 नवंबर को पूरे धूमधाम से अमित पंघाल की बारात गांव मायना से निकली और जींद में अंशुल श्योकंद के साथ हिंदू रीति रिवाजों के साथ 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गए।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा का स्वागत करते हुए अमित पंघाल के पिता विजेंद्र सिंह।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा का स्वागत करते हुए अमित पंघाल के पिता विजेंद्र सिंह।

रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए खिलाड़ी अमित पंघाल की शादी के बाद रिसेप्शन का कार्यक्रम एक निजी बैंक्वेट में रखा गया, जिसमें कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया। वहीं स्थानीय नेताओं के अलावा प्रदेश के कई नेता रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

अमित पंघाल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

अमित पंघाल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा।

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने दी अमित पंघाल को बधाई अमित पंघाल की रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहुंचकर बधाई दी। भूपेंद्र हुड्डा ने अमित पंघाल व अंशुल श्योकंद को आशीर्वाद देते हुए उनके नवविवाहित जीवन की शुभकामनाएं दी। वहीं, स्थानीय विधायक भारत भूषण बतरा ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *