पंचकूला में हॉर्डवेयर स्टोर पर चोरी करने कार से पहुंचे युवक।
हरियाणा के पंचकूला में हार्डवेयर स्टोर का शटर उखाड़कर चोरों ने सामान चोरी कर लिया। चोरी की यह वारदात दुकान के आसपास लगे CCTV में कैद हो गई हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
.
पंचकूला के रामगढ़ गांव निवासी कृष्णचंद ने बताया कि उसका शिव शंकर आयरन स्टोर के नाम से सैनेटरी हाॅर्डवेयर की दुकान है। रात करीब साढे 8 बजे वह अपनी दुकान को बंद करके गया था। सुबह करीब 6 बजे दुकान पर आया तो ताले तो लगे थे लेकिन शटर उखड़ा हुआ मिला। दुकान के अंदर से पीतल की टोंटी, एंगल वॉल, शॉवर सहित बड़े पैमाने पर हॉर्डवेयर का सामान गायब मिला।

पंचकूला में दुकान से सामान चोरी कर ले जाते हुए युवक।
CCTV में नजर आए 5 लोग
उसने CCTV कैमरे को चैक किया तो पता लगा कि 5 लोग दुकान में घुसे थे। सभी लोग एक कार में सवार होकर आए थे। जिनके हाथ में रॉड थी, रॉड से शटर को उखाड़ा गया। पड़ोस की दुकान पर भी शटर उखाड़ने का प्रयास आरोपियों ने किया लेकिन सफल नहीं हो सके। चल रही है आरोपियों की तलाश : ASI गुरमीत
चंडीमंदिर थाना के ASI गुरमीत ने बताया पीड़ित की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। कैमरे में भी केवल एक आरोपी का चेहरा सही दिखा है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश चल रही है। आरोपियों को जल्द ही ट्रेस कर लिया जाएगा।