Aam Aadmi Party Tarn Taran By-election Akali Dal Covering Candidate Kanchanpreet Kaur Election Commission Complaint Update | AAP ने SAD के खिलाफ निर्वाचन आयोग को पत्र: तरनतारन की कवरिंग उम्मीदवार पर लगाए आरोप, पार्टी का चुनाव चिन्ह रद्द करने की मांग – Chandigarh News

Actionpunjab
1 Min Read


आम आदमी पार्टी (AAP) ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) पर गंभीर आरोप लगाते हुए देश के निर्वाचन आयोग से उसके चुनाव चिह्न को तुरंत रद्द करने की मांग की है। AAP ने इस संबंध में आयोग को एक पत्र लिखा है, जिसमें SAD की कवरिंग उम्मीदवार कंचनप्रीत कौर पर अवैध तरीके

.

AAP का कहना है कि कंचनप्रीत कौर के खिलाफ इमिग्रेशन/फॉरेनर्स एक्ट के तहत FIR दर्ज है। FRRO रिकॉर्ड के अनुसार दिसंबर 2023 के बाद कंचनप्रीत की भारत वापसी का कोई रिकॉर्ड नहीं है। AAP ने आरोप लगाया है कि कंचनप्रीत ने कनाडा आधारित गैंगस्टर की मदद से कवरिंग कैंडिडेट बनीं और चुनाव को प्रभावित किया।

AAP ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करने और SAD के चुनाव चिह्न को रद्द करने की मांग की है। AAP का कहना है कि SAD ने एक आपराधिक पृष्ठभूमि वाली महिला को चुनाव में उतारकर लोकतंत्र का अपमान किया है।

शिकायत की कॉपी।

शिकायत की कॉपी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *