PoK Ex-PM Anwarul Haq Admits Pakistan Targeted India; Red Fort Blast & Kashmir Attack | Pakistan Terror Claim | पाकिस्तानी नेता बोले- लाल किले से कश्मीर तक हमले किए: मैंने मोदी को भी ललकारा, बलूचिस्‍तान में खून बहाना बंद करे भारत

Actionpunjab
3 Min Read


  • Hindi News
  • International
  • PoK Ex PM Anwarul Haq Admits Pakistan Targeted India; Red Fort Blast & Kashmir Attack | Pakistan Terror Claim

इस्लामाबाद14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी अनवारुल हक ने भारत में आतंकी हमलों की बात कबूली है। हक ने एक बयान में माना है कि पाकिस्तान के शाहीनों (आतंकियों) ने लाल किले से लेकर कश्मीर के जंगलों तक भारत को निशाना बनाया है।

PoK विधानसभा में दिए बयान में हक ने कहा,

QuoteImage

मैंने पहले ही कहा था कि अगर भारत, बलूचिस्तान को खून में डुबाता रहेगा, तो हम लाल किले से कश्मीर के जंगलों तक भारत पर वार करेंगे। चंद दिनों बाद हमारे शाहीनों ने अंदर घुसकर मारा और ऐसा मारा कि आज तक मरने वालों की गिनती नहीं हुई।

QuoteImage

हक का यह बयान 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार धमाके के बाद आया है, जिसमें 15 लोगों की मौत हुई थी। हक ने कहा कि उन्होंने पद पर रहते हुए भारत में नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को भी ललकारा।

हक के कश्मीर के जंगल वाले बयान का मतलब पहलगाम में हुए उस आतंकी हमले से है, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की हत्या कर दी थी।

PAK सरकार हक के बयान से पल्ला झाड़ा

पाकिस्तान ने हक के बयान से दूरी बनाते हुए कहा है कि यह हक की राजनीतिक गलती है, क्योंकि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव से हटाया गया था।

PoK की विधानसभा में सोमवार अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद चौधरी अनवारुल हक को प्रधानमंत्री पद छोड़ना पड़ा। उनके खिलाफ प्रस्ताव को 36 वोट मिले। इसके साथ ही पिछले चार साल में PoK को चौथा प्रधानमंत्री मिल गया। पीपीपी (PPP) के राजा फैसल मुमताज राठौर।

प्रस्ताव के विरोध में सिर्फ 2 वोट पड़े। PPP के सभी 28 विधायकों और PML-N के 9 में से मौजूद 8 विधायकों ने प्रस्ताव का समर्थन किया। वहीं विरोध में PTI के सिर्फ 2 विधायकों ने वोट किया।

दिल्ली ब्लास्ट केस में 8 अरेस्ट, इनमें 5 डॉक्टर

पहलगाम हमले में 26 पर्यटकों की जान गई थी

22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। आतंकियों ने पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुनकर निशाना बनाया था। घटना पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर बायसरन घाटी में हुई थी।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *