मुकेश कुमार | मैनपुरी2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एसपी गणेश प्रसाद शाह ने लगाए स्टार।
मैनपुरी में नवागत पुलिस उपाधीक्षक (DSP) दीपशिखा सिंह ने अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (SP) गणेश प्रसाद शाह और सिटी एसपी अरुण कुमार सिंह ने उनके कंधे पर बैच और स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दीपशिखा सिंह को हाल ही में मैनपुरी जनपद में प्रशिक्षण अवधि के लिए भेजा गया था। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान जिले के अधिकारियों से मुलाकात की और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया।
प्रशिक्षण अवधि पूरी होने पर उन्हें सभी ने बधाई दी। उनके कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें औपचारिक रूप से पदोन्नत किया गया।
इस खुशी के मौके पर DSP दीपशिखा सिंह के परिवार के सदस्यों ने भी जश्न मनाया और मिठाई बांटी। उनके परिवार ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि अब वह जनता की सेवा के लिए पूरी तरह तैयार हैं।