करनाल के रामनगर क्षेत्र की एक कालोनी में रहने वाली एक महिला ने प्लम्बर पर जबरदस्ती गलत काम करने और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का आरोप है कि कई सालों से उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है और उसके इंकार करने पर बदनाम
.
होटल में ले जाकर किया गलत काम और बनाई वीडियो
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसने वर्ष 2021 में अपने घर में प्लम्बिंग का काम करवाया था। उस दौरान एक प्लंबर काम करने आया था। प्लंबर मोबाइल नंबर लेकर उससे लगातार फोन पर बात करने लगा और उसे असन्ध बुलाया। आरोप है कि जून 2021 में प्लम्बर उसे कैथल रोड स्थित एक होटल में ले गया और वहां उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया तथा उसकी गलत वीडियो भी बना ली।

प्रतीकात्मक फोटो।
वीडियो वायरल की धमकी देकर साथ रखने की कोशिश
पीड़िता का आरोप है कि वीडियो की जानकारी उसे तब मिली जब प्लंबर ने धमकी दी कि अगर वह उसकी बात नहीं मानेगी तो वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद वह अलग-अलग 21 जगहों पर उसे अपनी पत्नी बताकर ले जाता रहा और गलत काम करने पर मजबूर करता रहा। लेकिन जब महिला ने प्लम्बर के साथ किसी भी तरह का संबंध रखने से मना किया, तो उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया।
पत्नी व बहू पर भी महिला ने लगाए आरोप
महिला ने आरोप लगाए है कि विवाद बढ़ने पर प्लंबर की पत्नी और पुत्रवधु ने भी उसके फोन पर वीडियो भेजकर उसे बदनाम करने की कोशिश की। महिला ने यह भी बताया कि बेटे और बहू के बीच मनमुटाव की वजह से महिला थाना पानीपत में भी दरखास्तबाजी चल रही है। उसकी बहू ने ब्लैकमेल कर परिवार में तनाव पैदा किया है।
पीड़िता और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी कहता है कि अगर बात बाहर निकाली तो वह उसे और उसके बेटे को जान से मरवा देगा। इससे वह काफी डरी हुई है और न्याय की गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंची।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
करनाल थाना रामनगर पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी व पुत्रवधु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी।