Vande Bharat coaches will have modern security system | वंदेभारत में होगी आधुनिक सुरक्षा प्रणाली: कपूरथला में RCF जीएम ने ट्रेनसेट का निरीक्षण किया, पहले रैक की प्रगति जांची – Kapurthala News

Actionpunjab
1 Min Read


रेल कोच का निरीक्षण करते आरसीएफ जीएम प्रशांत मिश्रा

कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री (RCF) के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने वर्कशॉप में बन रहे उन्नत वंदे भारत ट्रेन के पहले रैक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने कोच निर्माण के विभिन्न चरणों का अवलोकन किया और कार्य की प्रगति की

.

कोच का निरीक्षण करते जीएम प्रशांत कुमार मिश्रा

कोच का निरीक्षण करते जीएम प्रशांत कुमार मिश्रा

वंदे भारत के कोच में होगी आधुनिक सुरक्षा प्रणाली

जीएम ने बताया कि यह उन्नत वंदे भारत ट्रेनसेट बेहतर यात्री सुविधाओं, आधुनिक सुरक्षा प्रणालियों, आरामदायक यात्रा व्यवस्था, मजबूत (क्रैशवर्दी) डिजाइन और आधुनिक रूप-रंग के साथ तैयार किया जा रहा है। यह भारतीय रेल के विश्वस्तरीय यात्रा के लक्ष्य और ‘मेक इन इंडिया’ पहल के अनुरूप है। महाप्रबंधक ने अब तक हुए कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए आरसीएफ कपूरथला के कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *