मनरेगा को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन।
कांग्रेस की जिला इकाई ने मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के नाम और नियमों में बदलाव के विरोध में खन्ना के ललहेड़ी चौक पर धरना दिया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लखवीर स
.
नेताओं ने धरने को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर गरीब विरोधी नीतियां अपनाने और मनरेगा जैसी रोजगारपरक योजना को कमजोर करने का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पहले मनरेगा के तहत 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राज्य सरकार देती थी। अब केंद्र ने यह अनुपात बदलकर 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार का कर दिया है।

ललहेड़ी चौक पर धरने पर बैठे किसान नेता।
कांग्रेस नेताओं ने तर्क दिया कि राज्य सरकारों के पास पहले से ही फंड की कमी है, ऐसे में 40 प्रतिशत राशि का योगदान करना उनके लिए मुश्किल होगा। इससे गरीब मजदूरों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सीधा नुकसान होगा, क्योंकि उन्हें समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल पाएगी।
उन्होंने चेतावनी दी कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा से जुड़े किसी भी बदलाव का कड़ा विरोध करती है और गरीबों के हक की लड़ाई जारी रखेगी। धरने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।