Ludhiana malhar road luxury car smashed pieces speeding audi crash latest update | लुधियाना मल्हार रोड पर लग्जरी कार के उड़े परखच्चे: चंडीगढ़ नंबर की ऑडी नी पत्थर से टकराई, एयरबैग खुले पुलिस जाँच जारी – Ludhiana News

Actionpunjab
2 Min Read



लुधियाना के सबसे पॉश और व्यस्त इलाकों में से एक मल्हार रोड पर आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक तेज रफ्तार ऑडी कार अपना संतुलन गवा सड़क किनारे लगे नी पत्थर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पत्थर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और कार का अगला हिस्सा पूरी

.

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि चंडीगढ़ नंबर की यह ऑडी कार अचानक संतुलन बिगड़ने से कार सड़क किनारे लगे नी पत्थर पर जा लगी। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के दुकानदार सहम गए।

मोके का वीडियो

वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक चुका है। नी पत्थर के भी टुकड़े हो चुके हैं । जोरदार झटके के कारण कार के एयरबैग्स खुल हुए भी नजर आ रहे हैं ।

पुलिस की कार्रवाई:

घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब वे वहां पहुंचे तो गाड़ी लावारिस हालत में खड़ी थी। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई लेकिन किसी ने भी चालक को बाहर निकलते हुए नहीं देखा। हमने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया जा रहा है। मल्हार रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची की जा रही है ताकि पता चल सके कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ या कोई और वाहन भी इसमें शामिल था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *