प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद मोहल्ले में एक युवक पर 2 बाइक से आए चार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी। युवक ने किसी तरह से घर में घुस कर अपनी जान बचाई । फायरिंग करने के बाद चारों युवक बाइक पर मौके से फरार हो गए । मौके पर पहुंची फूलपुर पुलिस मामले की तहक़ीक़ात में जुट गई है ।
जानकारी के अनुसार जमीलाबाद के रहने वाले अंकित सोनी जमीलाबाद में सर्राफा की दुकान है । उनका लड़का शनि सोनी उम्र लगभग 22 साल हाईस्कूल पास करने के बाद घर पर ही पिता की दुकान पर बैठता है । बुधवार शाम करीब 7.15 बजे वह घर पर ही बाहर आग सेंक रहा था।
आरोप है कि तभी 2 बाइक पर सवार 4 बदमाश उसके पास पहुंचे और उसे पीटना शुरू कर दिया । पीड़ित ने बताया कि उनके से एक युवक मो. आज़म राइन पुत्र हफ़ीज़ उल्ला था।
किसी तरह शनि उन लोगों से बचते हुए अपने ताऊ की घर की तरफ़ भागा । उसके घर के पास ही उसके ताऊ चंचल सोनी का मकान है । वहाँ पर परिजन आग सेंक रहे थे । जैसे ही शनि घर के अंदर घुसने की कोशिश की आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । गोलियों से बचता हुआ शनि घर के अंदर घुस गया । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर 4 राउंड गोलियाँ चली ।


फायरिंग के बाद आरोपी स्प्लेंडर बाइक से मौके से भाग निकले । फायरिंग की आवाज़ सुनकर आस पास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । सूचना मिलते ही मौके पर फूलपुर इंस्पेक्टर प्रवीण गौतम पहुंचे । पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की ।
घटना की तहरीर पीड़ित ने थाने में दी है । पुलिस तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फ़ुटेज खंगाल रही है । आरोपियों की गिरफ़्तारियों लिए टीम गठित कर संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है । मौके पर फूलपुर एसीपी विवेक यादव भी पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया ।उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही है ।