कोटा में सड़क पर बछड़े का सिर व पैर कटा मिला।
कोटा शहर के नयापुरा इलाके में पशु का सिर व पैर सड़क पर पड़े मिले। सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
.
पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं से समझाइश की, लेकिन कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। कार्यकर्ताओं ने घटना को हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली बताया।
नयापुरा थाना SHO विनोद कुमार ने बताया कि घटना के बारे में पता किया तो शुरुआती जानकारी में मरे मवेशी की गाड़ी से सिर व पैर गिरना सामने आया है। पूरी स्थिति मौके पर जाने के बाद ही पता लगेगी।

कार्रवाई की मांग पर अड़े कार्यकर्ता।
कड़ाके की सर्दी के बीच दिया धरना
इधर बजरंगदल कार्यकर्ता कपिल गौड़ ने बताया कि रात करीब साढ़े 8 बजे सीबी गार्डन के सामने वाली सड़क पर पशु का सिर कटा हुआ पड़ा था। पास में एक पैर व शरीर का कुछ हिस्सा पड़ा हुआ था। इस बारे में पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने ठीक से सुनवाई नहीं की। मजबूरन बजरंग दल कार्यकर्ताओं को कड़ाके की सर्दी के बीच सड़क पर धरने पर बैठना पड़ा।
उन्होंने कहा कि जब तक इस घटना का खुलासा नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा। मुर्दा मवेशी की गाड़ी से गिरा है तो पूरी बॉडी सही सलामत होनी चाहिए थी। यहां तो गर्दन व पैर अलग-अलग पड़े मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि जानबूझकर काटकर फेंका गया है।

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने इसे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना बताया।