Gorakhpur Mahotsav inaugurated with great fanfare | गोरखपुर महोत्सव का हुआ भव्य आगाज: रवि किशन बोले- आज हमको पूरा देश देख रहा, इस बार टूटेंगे सभी रिकार्ड – Gorakhpur News

Actionpunjab
4 Min Read


गोरखपुर महोत्सव का भव्य शुभारंभ 11 जनवरी को हुआ। इस महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में गोरखपुर के सांसद रवि किशन भी मंच पर मौजूद रहे। पहले दिन से ही महोत्सव में उत्साह और भीड़ देखने को मिली। सांकृत

.

अब देखिए तस्वीरें…

हर हर महादेव के साथ शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव

हर हर महादेव के साथ शुरू हुआ गोरखपुर महोत्सव

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल भक्तिमय बना दिया

सांस्कृतिक कार्यक्रम ने माहौल भक्तिमय बना दिया

मंच पर पहुंचे सांसद रवि किशन ने यूपी पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि– “मंत्री जी की सोच को सलाम। आज गोरखपुर चौमुखी विकास कर रहा। एक समय यहां लूट पाट होता था। धन्य हो पूज्य महाराज जी का उनकी सोच का 2017 से पहले के गोरखपुर और अब के गोरखपुर में बड़ा अंतर बा हो। लाखों की संख्या में भीड़ आने वाली है। सबकी जिम्मेदारी है महोत्सव में कोई ऐसा तत्व न घुसने पाए जो गोरखपुर की छवि खराब करे। इस बार का महोत्सव पूरा देश देख रहा।”

मंच से रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना

मंच से रवि किशन ने विपक्ष पर साधा निशाना

रवि किशन ने मंच से विपक्षी नेताओं पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि– “की लोग मेरी स्पेन वाली बात का मजाज उड़ाते है। लेकिन वो लोग कभी स्पेन देखे रहे तब तो, स्पेन में पानी किनारे रेस्टोरेंट है, क्रूज है। शानदार नजारा है। वैसा ही अपने गोरखपुर में भी बना है। विरोधियों की आंख में गोरखपुर गड़ता है।” इसके बाद मंच पर पहुंचे यूपी पर्यटन मंत्री जयबीर सिंह ने महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि– “यह अदभुत नाराज देखने लायक है।यह महोत्सव पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ देगा।” गोरखपुर महोत्सव में तीन दिनों तक सांस्कृतिक, शैक्षणिक और मनोरंजन से जुड़े कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें छात्रों, स्थानीय कलाकारों और देशभर के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां होंगी। 11 जनवरी के कार्यक्रम

  • सुबह 11 से 12 बजे तक आईटीएम गीडा के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य मंच पर हैकाथान।
  • दोपहर 1 से 3:30 बजे तक महोत्सव का शुभारंभ, गोवि के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगान और गीतांजली शर्मा द्वारा गणेश वंदना।
  • शाम 5 से 7 बजे तक गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक का आयोजन।
  • शाम 7 से 9:30 बजे तक बॉलीवुड नाइट, जिसमें वरुण जैन और कनिष्ठा पुरी प्रस्तुति देंगे।

12 जनवरी के कार्यक्रम

  • सुबह 11 से 12 बजे तक केआईपीएम गीडा के विद्यार्थियों द्वारा हैकाथान।
  • दोपहर 1 से 3:30 बजे तक मुख्य मंच पर छात्र-छात्राओं का टैलेंट हंट।
  • दोपहर 3:30 से 6 बजे तक स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा नृत्य और गायन।
  • शाम 5 से 7 बजे तक गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक।
  • शाम 6 से 6:30 बजे तक सुगम सिंह शेखावत एंड टीम द्वारा वनटांगिया फैशन शो।
  • शाम 7 से 9:30 बजे तक भोजपुरी नाइट, जिसमें पवन सिंह प्रस्तुति देंगे।

13 जनवरी के कार्यक्रम

  • सुबह 11 से 12 बजे तक बीआईटी गीडा के विद्यार्थियों द्वारा हैकाथान।
  • दोपहर 1 से 1:30 बजे तक जयपुरिया स्कूल गीडा द्वारा योग कार्यक्रम।
  • दोपहर 1:30 से 3 बजे तक मुख्य मंच पर “सबरंग” कार्यक्रम।
  • शाम 5 से 6 बजे तक गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नाटक।
  • शाम 3 से 6:30 बजे तक समापन समारोह, जिसमें मैथिली ठाकुर द्वारा भजन प्रस्तुति और सांसद रवि किशन का कविता पाठ होगा।
  • शाम 7 से 9:30 बजे तक बॉलीवुड नाइट में मशहूर रैपर बादशाह की प्रस्तुति।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *