A speeding car hit a bike in Dungarpur. | डूंगरपुर में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर: डिवाइडर पर चढ़ी और उछलकर मारी टक्कर, 1 युवक की मौत – Dungarpur News

Actionpunjab
2 Min Read



डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा-गलियाकोट मार्ग पर शनिवार रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उसका साथी और कार में सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा भीखा भाई राजकीय महाविद्यालय के समीप हुआ।

.

पुलिस के अनुसार, सागवाड़ा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार भीखा भाई कॉलेज के पास बेकाबू हो गई। सड़क पर डामरीकरण का काम चलने के कारण एक लेन बंद थी और पर्याप्त रोशनी न होने से कार ड्राइवर डिवाइडर का अनुमान नहीं लगा पाया।

कार तेज गति से डिवाइडर पर चढ़ गई और उछलकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। इस टक्कर में बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। कार में सवार चार लोग भी घायल हुए। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

हादसे की जानकारी मिलते ही सागवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त कार व बाइक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। मृतक के शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *