रविकांत सिंह | चंदौली1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चंदौली के एसपी आदित्य लांग्हे ने छह निरीक्षकों तथा एक उप निरीक्षक के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया हैं। उन्होंने मुगलसराय कोतवाली का चार्ज संभाल रहे निरीक्षक गगनराज सिंह को हटाकर तेज तर्रार संतोष कुमार सिंह को मुगलसराय का नया कोतवाल बनाया हैं। वहीं बबुरी थाने के प्रभारी के रूप में विनोद कुमार मिश्र को तैनाती दिया हैं। उन्होंने नई तैनाती पाने वाले सभी निरीक्षकों तथा उप निरीक्षकों को निष्ठा के साथ कार्य करने का सुझाव दिया हैं। बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बदलाव किया गया हैं।
आपको बता दें कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में दवा कारोबारी रोहितास पाल के हत्याकांड की गुत्थी दो महीना बाद भी नहीं सुलझी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एसपी ने गगनराज सिंह को कोतवाली से हटाकार पुलिस लाइन के जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेज दिया हैं। वहीं सदर, सैयदराजा जैसे थानों पर बेहतर कार्य कर चुके संतोष कुमार सिंह को मुगलसराय का नया कोतवाल बनाया हैं। इसके अलावा बबुरी थाने के प्रभारी के रूप में तैनात सूर्य प्रकाश मिश्र को हटकर जनपद नियंत्रण कक्ष का प्रभारी बना दिया हैं।
उन्होंने पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र को बबुरी का नया थानाध्यक्ष बनाया हैं। इसके अलावा हरिनारायण पटेल को साइबर थाना, रामजनम यादव को एसओजी प्रभारी तथा आशीष कुमार मिश्र को सर्विलांस सेल का प्रभारी बनाया हैं। एसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को बेहतर रखने के लिए कुछ थानों के प्रभारियों को बदला गया हैं। लोगों को कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य करने का सुझाव दिया गया हैं। इसके अलावा फरियादियों की समस्याओं को सुनकर प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया हैं।