Kaithal Three Kabaddi players cheated, Kaithal cheating case, | कैथल में तीन कबड्‌डी खिलाड़ियों से धोखाधड़ी: खेलों के जरिए ऑस्ट्रेलिया भेजने का लालच दिया, हड़प लिए 3.75 लाख रुपए – Kaithal News

Actionpunjab
3 Min Read



कैथल में दो आरोपियों ने तीन कबड्‌डी खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर तीन लाख 75 हजार रुपए हड़प लिए। आरोपियों ने उनको खेलों के जरिए कम खर्च पर विदेश भेजने का झांसा दिया था। रुपए लेने के बाद न तो विदेश भेजा और न ही उनकी रकम वापस की। इस संबंध में

.

खेलों के दौरान पहचान हुई

गांव नैना निवासी आर्यन ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष का छात्र है और कबड्‌डी खेलता है। खेलों के दौरान उसकी जान पहचान गांव रोहेड़ा निवासी सतीश शर्मा हुई। सतीश ने कहा कि वह कबड्‌डी के बेस पर उसका आस्ट्रेलिया का वीजा लगवा देगा व कम से कम खर्च में काम हो जाएगा। इस पर उसने हां कह दी।

15 लाख रुपए मांगे

आरोपी ने कहा कि इसके लिए 15 लाख रुपए लगेंगे। साथ ही यह भी कहा कि वह अपने जानकार फिल्लौर निवासी अवतार सिंह के माध्यम से उसे विदेश भेजेगा। कुछ पैसे पहले व बाकी पैसे काम होने के बाद देने होंगे। इस पर उसने आरोपी की बातों में आकर फरवरी 2025 में करीब एक लाख 25 हजार रुपए सतीश शर्मा द्वारा बताए गए अवतार सिंह के खाते में डाल दिए। उसके दोस्तों लक्ष्य व इकबाल ने भी इतने ही रुपए आरोपी के खाता मे डाल दिए।

बाद में फाेन तक नहीं उठाए

उसके बाद सतीश शर्मा ने उनके रिश्तेदार राजेश नीमवाला के मोबाइल पर उनका आस्ट्रेलिया जाने बारे कबड्‌डी फैडरेशन का लैटर भेजा। उसके बाद करीब 7 महीनों तक सतीश शर्मा उनको गुमराह करता रहा और बाद में उनका रिफ्यूज लैटर भेज दिया। जब उन्होंने अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने वे भी वापस नहीं किए। अब उनके फोन भी नहीं उठा रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कहा कि ऐसा करके आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।

राजौंद थाना के जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *