Avdheshanand Giri Maharaj Life lesson. A person who always lies gets neither true respect nor lasting benefits. | स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र: जो व्यक्ति हमेशा झूठ बोलता है, उसे न तो सच्चा सम्मान मिलता है और न ही स्थायी लाभ

Actionpunjab
1 Min Read


हरिद्वार7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हमें सत्य को अपनाना चाहिए। हमारी वाणी, व्यवहार, विचार, स्वभाव, प्रतिक्रिया, टिप्पणी और लेखन में सत्य होना चाहिए। सत्य से जीवन पवित्र और मजबूत बनता है। जो व्यक्ति झूठ बोलता है, उसे न तो सच्चा सम्मान मिलता है और न ही स्थायी लाभ। इतिहास गवाह है कि झूठे लोग कभी यशस्वी नहीं बने। इसके विपरीत, सत्यनिष्ठ व्यक्ति को सुख, शांति और सम्मान मिलता है। इसलिए हमें हमेशा सत्य का पालन करना चाहिए और दृढ़ निश्चय करना चाहिए कि हम कभी भी सत्य का त्याग नहीं करेंगे।

आज जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी गिरि के जीवन सूत्र में जानिए हम ईश्वर से कैसे जुड़ सकते हैं?

आज का जीवन सूत्र जानने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *