Mani Shankar Aiyar said – Operation Sindoor should be ended | मणिशंकर अय्यर बोले- ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए: भारत सरकार पाकिस्तान से बातचीत करे; BJP बोली- कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान

Actionpunjab
5 Min Read


नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में बयान दिया। जो सोशल मीडिया में वायरल है। - Dainik Bhaskar

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने एक इंटरव्यू में बयान दिया। जो सोशल मीडिया में वायरल है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि भारत को तुरंत ऑपरेशन सिंदूर खत्म करना चाहिए और पाकिस्तान के साथ बिना किसी देरी के बातचीत की मेज पर लौटना चाहिए।

अय्यर ने ये बात एक इंटरव्यू में कही है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। उनके बयान पर जवाब देते हुए BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को “इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस” बताया। उन्होंने कहा-

QuoteImage

कांग्रेस बार-बार पाकिस्तान को क्लीन चिट देती है और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का समर्थन नहीं करती। कांग्रेस की पहचान, PAK मेरा भाईजान, सेना का करो अपमान

QuoteImage

पूनावाला ने कहा- राहुल ने सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहा था। वे ऑपरेशन सिंदूर को विफल बताते हैं। अब गांधी परिवार के इशारे पर मणिशंकर अय्यर ने फिर से पाकिस्तान के लिए पैरवी की है और ऑपरेशन सिंदूर का मखौल उड़ाया है।

अय्यर के बयान पर नेताओं की प्रतिक्रिया

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया- मणिशंकर अय्यर कौन होते हैं हमें पाठ पढ़ाने वाले? 10 साल जब उनका शासन था, तब कितनी आतंकवादी घटनाएं होती थीं। कांग्रेस के लोग चाहते हैं कि देश में आतंकी गतिविधियां रहें। नरेंद्र मोदी के शासन में पाकिस्तान अगर चू करेगा तो उसका जवाब ठोक कर दिया जाएगा।

सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद- मणिशंकर अय्यर का बयान हो या अमेरिका का बयान हो। बहुत से देशों ने भारत पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव समाप्त करने के लिए बातचीत की बात कही थी। देश की सरकार ने जहां एक तरफ यह कहा कि खून और पानी साथ नहीं बहेगा, दूसरी ओर भारत पाक क्रिकेट मैच होता है तो बहुत से सवाल उठते हैं।

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी- राष्ट्रीय हित में क्या है और दोनों देशों के बीच संबंधों को कैसे संभाला जाना चाहिए, यह तय करना मौजूदा सरकार का काम है। यह सरकार का आंतरिक मामला है और इस पर किसी को भी विशेष टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है।

सीपीआई (एम) नेता हन्नान मोल्लाह- यह एक तर्कसंगत राय है। हर किसी को अपनी राय व्यक्त करने का अधिकार है। यह उनकी राय है, अगर इसमें कोई सार है तो लोग इसे स्वीकार करेंगे; अगर नहीं है तो लोग इसे अस्वीकार करेंगे।

अय्यर के पिछले 3 बयान

28 अगस्त, 2025ः हम छाती पीटकर कह रहे पाकिस्तान जिम्मेदार

अय्यर ने 28 अगस्त को कहा था कि हमारे सांसद पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने दुनिया भर में गए, लेकिन किसी ने हमारी बात नहीं मानी। हम इकलौते हैं, जो अपनी छाती पीट-पीटकर कहते हैं कि हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं।

न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में आगे यहां तक कहा कि संयुक्त राष्ट्र (UN) और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कोई मानने को तैयार नहीं, क्योंकि हम कोई सबूत पेश नहीं कर पा रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

5 मार्च, 2025ः राजीव 2 बार फेल होने के बावजूद पीएम बने

अय्यर ने 5 मार्च को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की शिक्षा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘आश्चर्य है इतने कमजोर एजुकेशन रिकॉर्ड वाले व्यक्ति को प्रधानमंत्री कैसे बनाया गया।’

अय्यर ने आगे कहा, ‘जब राजीव प्रधानमंत्री बने तब मैंने सोचा ये एयरलाइन पायलट है। दो बार फेल हो चुका है, ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है।’ पूरी खबर पढ़ें…

11 जनवरी, 2025ः शेख हसीना को भारत में रहने दें, चाहे जिंदगीभर उनका मेजबान रहना पड़े

अय्यर ने 11 जनवरी को कहा था कि बांग्लादेशी की पूर्व पीएम शेख हसीना जब तक चाहें, भारत में रहने दिया जाना चाहिए। शेख हसीना ने हमारे लिए बहुत कुछ अच्छा किया है। हम कभी इस बात से असहमत नहीं होंगे।

उन्होंने कहा- मुझे खुशी है कि उन्हें शरण दी गई। मुझे लगता है कि जब तक हसीना चाहें, हमें उनका मेजबान बने रहना चाहिए, भले ही वह जीवनभर के लिए ही क्यों न हों। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *