जानकारी देते पीड़ित सोमित अग्रवाल व उनकी पत्नी।
करनाल में एक दिव्यांग व्यापारी ने निसिंग के एक राइस मिल मालिक पर 2.14 करोड़ रुपए की धान लेकर भुगतान न करने का आरोप लगाया है। इसके साथ उनकी पत्नी के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगाया है। पीड़ित व्यापारी सोमित अग्रवाल उत्तर प्रदेश के औरेया जिले के रहने वाले
.
पेमेंट के लिए परेशान करते हैं किसान
पीड़ित का कहना है कि वह गांव जाता है तो वहां पर किसान पेमेंट के लिए परेशान करते हैं और यहां पर मिलर पेमेंट नहीं कर रहा। आत्महत्या जैसे हालात हो चुके हैं। व्यापारी ने कहा कि वह जिला सचिवालय के बाहर भूख हड़ताल करेंगे और एसपी से मुलाकात करेंगे।

पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत।
बार-बार प्रशासन से मदद मांग रहे व्यापारी
सोमित अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने यह धान किसानों से खरीदा था और फिर आगे निसिंग के मिलर को सप्लाई किया। अब किसान उनसे अपने पैसे मांग रहे हैं, लेकिन वह उन्हें देने में असमर्थ हैं। कई किसान उनके घर के बाहर आकर पैसे की मांग करते हैं, जिससे उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है। दिव्यांग होने के कारण वह खुद कोई सख्त कदम नहीं उठा सकते और बार-बार प्रशासन से मदद मांग रहे हैं।
राइस मिलर पर मारपीट का आरोप
व्यापारी ने आरोप लगाया कि जब वह अपने पैसे मांगने के लिए राइस मिलर के पास गए, तो वहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और मारपीट की। इतना ही नहीं, मिलर ने उनकी पत्नी के साथ भी अभद्रता की और उसे ताने मारे। मामले में पीड़ित ने 15 नवंबर को निसिंग थाने में शिकायत भी दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
समझौते के बावजूद नहीं दिया पैसा
व्यापारी ने बताया कि पुलिस के पास शिकायत करने के बाद राइस मिल मालिक ने 25 लाख रुपए की मासिक किस्त में भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं हुआ। उन्होंने एसपी कार्यालय में भी शिकायत दी, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं निकला। जब मिलर को भनक लगी कि वह एसपी से मिलने जा रहे हैं, तो उसने पैसे लौटाने का झांसा दिया, लेकिन इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।
जिला सचिवालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठेंगे व्यापारी
लगातार परेशानियों और प्रशासन से कोई ठोस मदद न मिलने के बाद सोमित अग्रवाल ने अब भूख हड़ताल पर बैठने का फैसला किया है। उनका कहना है कि अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो वह जिला सचिवालय के बाहर धरना देंगे और अनशन शुरू करेंगे।