Election material distribut polling partie today Municipal Election Rohtak Haryana | रोहतक नगर निगम चुनाव: पोलिंग पार्टियों को आज वितरित की जाएंगी चुनाव सामग्री, कल सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान – Rohtak News

Actionpunjab
3 Min Read


रोहतक नगर निगम चुनाव की निर्वाचन अधिकारी मेजरी गायत्री अहलावत।

हरियाणा के रोहतक जिले में नगर निगम चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। 285 मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों की तरफ रवाना किया जाएगा। कल सुबह 7 बजे से लेकर सांय 6 बजे मतदान करवाया जाएगा।

.

निर्वाचन अधिकारी मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि जाट शिक्षण संस्था के सीआर कॉलेज ऑफ एजुकेशन में नगर निगम चुनाव के लिए स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है, जहां से मतदान पार्टियों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रशिक्षण देने के उपरांत चुनाव सामग्री वितरित की जाएगी।

नगर निगम के 22 वार्डों में बनाए मतदान केंद्रों में से 49 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 19 मतदान केंद्रों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है। इन मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। 29 मतदान पार्टियां आरक्षित रखी गई है, जिनकी जरूरत पड़ने पर मदद ली जाएगी।

रोहतक नगर निगम।

रोहतक नगर निगम।

मतदान केंद्रों पर सुविधाओं की होगी जांच मेजर गायत्री अहलावत ने बताया कि पोलिंग पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी तथा मतदान केंद्रों पर बूथ स्थापित करेंगी। यह पार्टियां मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जांच भी करेंगी। निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 2 मार्च को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होगा तथा सांय 6 बजे मतदान संपन्न होगा।

12 मार्च को आएगा चुनाव परिणाम निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल करवाया जाएगा। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा मतगणना संपन्न होने के उपरांत चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

नगर पालिका कलानौर के लिए बीडीपीओ ऑफिस में बनाया स्ट्रांग रूम निर्वाचन अधिकारी दलबीर फौगाट ने बताया कि नगर पालिका के सभी 16 वार्डों के लिए 16 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। नगर पालिका आम चुनाव के लिए कलानौर स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है, जहां से एक मार्च को मतदान पार्टियों को प्रशिक्षण देने के उपरांत चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *