Now admission in MA Yoga in Rajarshi Tandon Open University | अब राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में एमए योग में प्रवेश: इच्छुक अभ्यर्थी 17 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, 20 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा – Prayagraj (Allahabad) News

Actionpunjab
1 Min Read



प्रो. सत्यकाम, कुलपति।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में एमए योग में प्रवेश का रास्ता साफ हो गया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि जनवरी 2025 सत्र में विश्वविद्यालय ने नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप एमए योग कार्यक्रम में प्र

.

प्रवेश परीक्षा में होंगे 25 प्रश्न

प्रोफेसर सत्यकाम ने बताया कि अभ्यर्थियों को केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण सूचनाओं सहित भरना अनिवार्य है। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान विश्वविद्यालय ने प्रारंभ कर दिया है। ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 मार्च 2025 निर्धारित की गई है।

जनसंपर्क अधिकारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट से 18 मार्च से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। प्रवेश परीक्षा 20 मार्च 2025 को प्रस्तावित की गई है। विश्वविद्यालय ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए वेबसाइट पर एम ए योग से संबंधित लिंक स्थापित किया है। जहां इस कार्यक्रम से संबंधित सभी सूचनाएं उपलब्ध हैं। प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 25 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न चार अंकों का होगा। परीक्षा अवधि एक घंटा होगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *