Hisar Bullet 44.5 Thousand Rupees Challan News Update | हिसार में बुलेट का साढ़े 44 हजार का चालान: ​​​​​​​साइलेंसर मॉडिफाई किया, तेज आवाज निकालकर चला रहा था – Narnaund News

Actionpunjab
1 Min Read



दीपांशु की बुलेट को पुलिस ने जब्त किया।

हिसार के नारनौंद में ट्रैफिक पुलिस ने एक बुलेट बाइक का 44,500 रुपए का चालान काटा है। पुलिस ने बाइक पर पटाखे बजाने और प्रेशर हॉर्न लगाने के कारण यह चालान काटा है। बुडाना गांव के रहने वाले दीपांशु की बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है।

.

ट्रैफिक इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रामनिवास की अगुआई में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। जांच में पाया गया कि बाइक का साइलेंसर मॉडिफाई किया गया था। इसके अलावा बाइक से पटाखे की आवाज आ रही थी और प्रेशर हॉर्न भी लगा हुआ था।

सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि ऐसी गाड़ियों के खिलाफ रोजाना विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुलेट पर पटाखे बजाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही वाहनों पर लगी ब्लैक फिल्म को हटाने की चेतावनी दी जा रही है। अगर चेतावनी के बाद भी फिल्म नहीं हटाई गई तो चालान के साथ वाहन को जब्त किया जाएगा। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *