Case filed against 8 people including Lekhpal in 40 years old case | 40 साल पुराने मामले में लेखपाल समेत 8 पर केस: अम्बेडकरनगर में 1984 में बनाए थे जमीन के फर्जी दस्तावेज, कोर्ट से कार्रवाई – Ambedkarnagar News

Actionpunjab
2 Min Read


अम्बेडकरनगर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाञ - Dainik Bhaskar

कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमाञ

अम्बेडकरनगर में 40 साल पुराने जमीनी विवाद में नया मोड़ आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तत्कालीन लेखपाल समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

महरुआ थाना क्षेत्र के बरामदपुर जरियारी के विनोद कुमार की जमीन का मामला है। उनके पिता रामकरण की 2014 में मृत्यु हो गई थी। विनोद और उनका भाई गाटा संख्या 734 में 0.8520 हेक्टेयर जमीन पर खेती कर रहे थे। वरासत की प्रक्रिया के दौरान एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया।

जांच में पता चला कि 1984 में तत्कालीन लेखपाल जय बहादुर सिंह ने मिलीभगत कर फर्जी बैनामा तैयार करवाया था। जिलाधिकारी की अनुमति के बिना ही 22 अप्रैल 1984 को नामांतरण आदेश निकलवा लिया गया। इस तरह जमीन सोमनाथ, आशाराम और रामनाथ के नाम हो गई।

विनोद ने एसडीएम भीटी, नायब तहसीलदार कटेहरी और अपर आयुक्त की अदालत में मामला दायर किया। 24 सितंबर 2016 को आरोपी सोमनाथ और उसके साथी विनोद के घर पहुंचे। उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और मुकदमा वापस लेने की धमकी दी।

25 दिसंबर 2024 को जब लेखपाल मौका मुआयना करने पहुंचे, तब आरोपियों ने मारपीट की और घर में तोड़फोड़ की। अब पुलिस ने लेखपाल जय बहादुर सिंह, सोमनाथ, रामनाथ, राजपत्ती, जमुना प्रसाद, शिव प्रसाद, सुभाष और गया प्रसाद पर केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी दिनेश सिंह के अनुसार मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *