चोर घर की अलमारी से सामान चुरा ले गए (फाइल फोटो)।
हरियाणा के पानीपत शहर की वधावाराम कॉलोनी स्थित एक मकान को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। मकान महज रात भर से ही बंद था। बीमार पति को पत्नी अस्पताल ले कर गई थी। सुबह वापस लौटे तो मकान का ताला टूटा मिला। भीतर से सोने-चांदी के आभूषण समेत कपड़े तक गायब मिल
.
बेटे-बहू गए हुए थे बिहार
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में संजय ने बताया कि वह वार्ड 3, राधा फैक्ट्री वाली गली, वधावा राम कॉलोनी का रहने वाला है। वह दो बेटों व तीन बेटियों का पिता है। 4 बच्चे शादीशुदा है। उसने सैक्टर 13-17 में शंकर टी-स्टाल के नाम से दुकान खोली हुई है। 1 मार्च को वह अपनी दुकान पर था। रात करीब 9 बजे उसकी तबीयत खराब हो गई।
जिसके चलते उसकी पत्नी पार्वती घर को ताला लगाकर दुकान पर आ गई थी। क्योंकि परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बिहार गए हुए थे। 2 मार्च की रात किसी ने मकान में चोरी कर ली। चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए। चोर घर से कपड़े तक चुरा ले गए।