Fazilka 350 Feet Divider Demolished Update | फाजिल्का में रातोंरात गायब 350 फीट का डिवाइडर: जेसीबी से तोड़ी सड़क, पीडब्ल्यूडी ने पुलिस में की शिकायत, 20 लाख का नुकसान – Fazilka News

Actionpunjab
2 Min Read


डीएवी कॉलेज रोड पर तोड़ा डिवाइडर।

फाजिल्का में जलालाबाद के डीएवी कॉलेज रोड पर करीब 350 फीट डिवाइडर एक रात में तोड़ दिया गया l नगर कौंसिल का कहना है उनके द्वारा डिवाइडर बनाया जरूर गया था लेकिन तोड़ने के आदेश जारी नहीं हुए l पीडब्ल्यूडी ने इसको लेकर शिकायत पुलिस से कर मामले में जांच की

.

उनका कहना है कि करीब 20 लाख रुपए का विभाग का नुकसान हुआ है l पुलिस जांच कर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जिन्होंने उनके द्वारा बनाई गई रोड को तोड़ा है l

लोगों ने डिवाइडर बनाने का किया विरोध

नगर कौंसिल द्वारा करीब एक वर्ष पहले 5 लाख से अधिक रुपए की लागत से रोड पर डिवाइडर बनाया गया था l इसके बाद स्थानीय मार्केट के लोगों द्वारा इसका विरोध शुरू कर दिया गया और कहा गया कि ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

जेसीबी चलने से टूट गई सड़क।

जेसीबी चलने से टूट गई सड़क।

जेसीबी से डिवाइडर को तोड़ा

वहीं एक रात में जेसीबी से डिवाइडर को तोड़ दिया गया और साथ ही सड़क भी तोड़ दी गई l इसको लेकर नगर कौंसिल की उपाध्यक्ष अनीता रानी के पति हरीश सेतीया ने कहा कि नगर कौंसिल द्वारा ऐसा कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया था, जिसके तहत डिवाइडर को हटाया जाए l कुछ शरारती लोगों द्वारा यह कारनामा किया गया है l

जेसीबी चलने से सड़क टूट गई

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ गुरजिंदर सिंह का कहना है कि जेसीबी चलने से उनके द्वारा बनाई गई सड़क बुरी तरह से तोड़ दी गई है l उनका करीब 20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है l मामले की शिकायत जलालाबाद की सिटी थाना पुलिस को की गई है l

हालांकि इस बाबत फाजिल्का के एडीसी मैडम डॉक्टर मनदीप कौर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मामला उनके ध्यान में नहीं है l वह पता करवा लेते हैं l

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *