Rozlyn took a dig at Hina Khan’s Ramadan post | रोजलिन ने हिना खान की रमजान पोस्ट पर कसा तंज: कहा-भजिए खाकर, फालूदा पीकर जिम कर रहे हैं; कैंसर पर दबे शब्दों में उठाया सवाल

Actionpunjab
2 Min Read


28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस रोजलिन खान ने कुछ समय पहले ही दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में दावा किया था कि हिना खान स्टेज-2 कैंसर को स्टेज-3 बताकर डर फैला रही हैं। रोजलिन ने कहा कि हिना अपनी बीमारी बढ़ा-चढ़ाकर बता रही हैं और लोगों को धोखा दे रही हैं। ऐसे में जब हिना खान ने सोशल मीडिया पर रोजा (व्रत) रखने की जानकारी दी तो रोजलिन ने फिर उन पर तंज कसा है।

हिना खान ने कुछ समय पहले इंस्टाग्राम पर रमजान और रोजे से जुड़ी पोस्ट शेयर की। सामने आईं तस्वीरों में हिना खान मां के साथ इफ्तार करती दिखी हैं, जिस दौरान उनके सामने फालूदा, भजिए, खजूर और फल रखे दिखे हैं। बीते दिन हिना ने जिम से तस्वीर शेयर की थी।

हिना की पोस्ट सामने आने के बाद रोजलिन ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में न्यूज का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें साफ लिखा है कि कैंसर से रिकवर कर रहे लोगों के लिए फास्टिंग करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे लोग प्यासे नहीं रह सकते।

अगली स्टोरी में उन्होंने लिखा, इस्लाम में फास्टिंग का मतलब डिसिप्लिन और सेल्फ कंट्रोल है। ये लो ये तो भजिए खा रहे हैं, फालूदा पी रहे हैं और जिम कर रहे हैं। जिम ही करना है तो भजिया खाना ही क्यों है।

हिना के कैंसर पर सवाल उठाने के बाद मिलीं जान से मारने की धमकियां

बताते चलें कि रोजलिन खान खुद भी कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने कुछ समय पहले कहा था कि जब से उन्होंने हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाया है, तब से ही उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

बॉलीवुड लाइफ को दिए गए इंटरव्यू में रोजलिन खान ने बताया था कि सच बताना उनके लिए बहुत मुश्किल था। इसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। यहां तक कि उन पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी गई है, जिसका सामना करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *