CM Yogi and Akhilesh face face Ansal Group Up vidhansabha | अंसल ग्रुप पर सीएम योगी और अखिलेश आमने-सामने: सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख ने लिखा-जब उद्घाटन करने गए थे, तब सब सही लग रहा था? – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read



लखनऊ में अंसल ग्रुप को लेकर यूपी की सियासत गरमा गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में सपा सरकार पर हमला बोलते हुए अंसल ग्रुप को समाजवादी पार्टी की उपज बताया और कहा कि उनकी सरकार दोषियों को पाताल से भी खोज निकालेगी।

.

सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जोरदार पलटवार किया। अखिलेश ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि “जब उद्घाटन करने गए थे, तब सब सही लग रहा था? तब नहीं मालूम था कि अंसल ग्रुप क्या कर रहा है?” उन्होंने तंज कसते हुए लिखा कि “जब लोग अपनी नाकामी छुपाने के लिए किसी और पर आरोप लगाने लगें, तो ये साफ हो जाता है कि असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है।”

क्या बोले सीएम योगी?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि अंसल ग्रुप ने होम बायर्स के साथ धोखा किया और यह सब समाजवादी पार्टी की सरकार में हुआ था। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि “अगर अंसल ने किसी भी बायर्स के साथ धोखाधड़ी की, तो उसकी सारी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार के समय अंसल की अवैध मांगों को पूरा किया गया, लेकिन उनकी सरकार अब इस पर शिकंजा कस रही है और अंसल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर का आदेश दे दिया गया है।

अखिलेश का पलटवार

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “जिस मॉल और अस्पताल का उद्घाटन खुद किया, जिस होटल में G20 मेहमानों को ठहराया, अब उसी पर सवाल उठा रहे हैं। अगर सब कुछ गलत था, तो उद्घाटन के लिए कैंची लेकर क्यों पहुंच गए?”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *