मिर्जापुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मिर्जापुर में गौवंश तस्करों से पुलिस की मुठभेड़।
मिर्जापुर में राजगढ़ और एसओजी पुलिस ने बुधवार को सेमरी जंगल में मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया। भभुआ बिहार के रहने वाले दोनों तस्करों के पैरों में गोली लगी है।
मुठभेड़ में राकेश चौहान के दाएं पैर में और महेंद्र चौहान के बाएं पैर में गोली लगी। दोनों घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
एसपी नक्सल ओपी सिंह के अनुसार, तस्करों से दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 गौवंश को भी मुक्त कराया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम पहले से ही गौवंश तस्करों की जानकारी जुटा रही थी। बुधवार दोपहर को सेमरी जंगल में तस्करों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई की।