Kurukshetra No Trace Anchal Even Second Day | Kurukshetra News Update | आंचल का दूसरे दिन भी सुराग नहीं: SDRF-गोताखोर और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी, आरोपी की बाइक बरामद, घटनास्थल की निशानदेही कराई – Kurukshetra News

Actionpunjab
3 Min Read


दूसरे दिन नहर में सर्च ऑपरेशन चलाती SDRF टीम।

कुरुक्षेत्र में नरवाना ब्रांच नहर में फेंकी गई आंचल का 5 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया। दूसरे दिन सुबह से शाम तक SDRF, गोताखोर और पुलिस की टीम ने बटेडा हेड से करनाल तक सर्च ऑपरेशन चलाया। टीम के साथ-साथ परिजन और रिश्तेदार भी अलग-अलग हेड पर पहरा लग

.

उधर, पुलिस ने आंचल के पिता ललित मेहतों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को बरामद किया। साथ ही आरोपी से घटनास्थल की निशानदेही कराई गई, जहां उसने अपनी 7 साल की बेटी आंचल को नहर में जिंदा फेंक दिया था। पुलिस आरोपी को 2 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

पहली क्लास में पढ़ती थी आंचल। फाइल फोटो

पहली क्लास में पढ़ती थी आंचल। फाइल फोटो

स्कूल में पड़ा बस्ता

शनिवार को आरोपी ललित अपनी बेटी आंचल को गर्वमेंट प्राइमरी स्कूल खेड़ी मारकंडा से सुबह करीब पौने 10 बजे उसका आधार कार्ड बनवाने के बहाने से ले गया था। स्कूल स्टाफ को उस पर कोई शक न हो, इसलिए आरोपी आंचल का बस्ता स्कूल में छोड़ गया था। आंचल पहली क्लास में पढ़ती थी। आंचल की मौत से उसके स्कूल स्टाफ के लोग भी दुखी है।

सोमवार रात पुलिस ने आरोपी काे पकड़ा

बताते चलें कि पत्नी को दिल्ली में छोड़ने के बाद आरोपी ललित फरार हो गया था। पत्नी की शिकायत पर सोमवार-मंगलवार की रात को पुलिस ने ललित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बेटी को नहर में फेंकने की बात कबूली थी। तभी से पुलिस नहर में आंचल की तलाश कर रही है, मगर उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

आंचल की मां से बातचीत करते पुलिसकर्मी व गोताखोर प्रगट सिंह।

आंचल की मां से बातचीत करते पुलिसकर्मी व गोताखोर प्रगट सिंह।

कल और चलाया जाएगा ऑपरेशन

गोताखोर प्रगट सिंह के मुताबिक, गर्मी में बॉडी 3 से 4 दिन में ऊपर आ जाती है, मगर अभी मौसम में ठंडक बनी हुई है। इसके अलावा बच्चों का वजन कम होता है। इसलिए उनकी बॉडी ऊपर आने में टाइम लग जाता है। साथ ही नहर में पानी का बहाव तेज है। हो सकता है कि बॉडी बहकर करनाल से आगे निकल गई हो। कल और नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *