Khanna Minister Tarunpreet Singh Saundh Met BSF Update | मंत्री सौंध बोले​- बाहरी राज्यों से आ रहा नशा: खन्ना में कहा- पाकिस्तान ड्रोन से भेज रहा हथियार, BSF के साथ की मीटिंग – Khanna News

Actionpunjab
2 Min Read



खन्ना में जानकारी देते उद्योग और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध।

पंजाब सरकार नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। उद्योग और पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने खन्ना में जानकारी दी कि पंजाब में अधिकतर नशा बाहरी राज्यों और पाकिस्तान से आ रहा है। पाकिस्तान ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेज रहा है।

.

उन्होंने बताया कि कुछ राज्यों में समुद्री जहाजों से नशे की खेप आती है। इसे रोकने के लिए पंजाब सरकार ने संबंधित राज्यों को पत्र लिखा है। पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को रोकने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

बीएसएफ अधिकारियों से मीटिंग बीएसएफ का दायरा सरहदी इलाकों में 50 किलोमीटर है। सब कमेटी ने बीएसएफ अधिकारियों से मीटिंग की है। सरहदी इलाकों में पंजाब पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि आने वाले 3 महीने में पंजाब को नशा मुक्त करना है।

आम आदमी पार्टी की सरकार ने नशा तस्करी में शामिल 65 हजार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए हैं। पंजाब में नशा तस्करी में सजा दर 95 फीसदी है। अन्य राज्यों में यह दर मात्र 15 फीसदी है।

नशे को जड़ से खत्म करने के लिए साथ जरूरी मंत्री ने सभी राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक और औद्योगिक संगठनों से सरकार का साथ देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब के सभी सरपंचों, पार्षदों और हर नागरिक का साथ जरूरी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *