आबकारी विभाग की फुटकर दुकानों के प्रथम चरण की ई-लाटरी आज होगी। ई-लाटरी प्रक्रिया में शामिल होने वाले आवेदक को पहचान के लिए ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत स्वयं का फोटो लगा पंजीकरण स्लिप या आईडी कार्ड (आधार या पैन कार्ड) साथ लेकर जाना होगा। ई-लॉटरी में आवेद
.
एक आवेदक को अधिकतम दो दुकानें एक आवेदक को प्रदेश में अधिकतम 2 दुकानें ही ई-लाटरी में आवंटित होंगी। यह दुकानें एक ही जिले या एक से अधिक जिले में भी हो सकती हैं। ई-लाटरी प्रक्रिया समिति के सदस्यों और आवेदकों की उपस्थिति में होगी और पूरी प्रक्रिया की विडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। प्रत्येक श्रेणी की दुकानों का अधिकतम 3 बार सिमुलेशन करके आवेदकों को दिखाया जाएगा।