Punjab Mohali City Surveillance – Traffic Management Launch Update | पंजाब सीएम मान आज मोहाली में: सिटी सर्विलांस – ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की करेंगे शुरूआत; दो दिन के ट्रायल 36 हजार ने तोड़े नियम – Mohali News

Actionpunjab
2 Min Read


पंजाब सीएम भगवंत मान आज ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का शुभारंभ करेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज (6 मार्च) को मोहाली जाएंगे। इस दौरान वे 8 करोड़ रुप, की लागत से स्थापित सिटी सर्विलांस सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (फेज-1) का शुभारंभ करेंगे। इस सिस्टम के शुरू होने के बाद, मोहाली की सभी सड़कों पर पुलिस की निग

.

पुलिस थाने में बनाया है कंट्रोल रूम

इस सिस्टम की सही निगरानी के लिए मोहाली के सेक्टर-79 में स्थित सोहाना पुलिस स्टेशन की नई बिल्डिंग में एक कंट्रोल रूम तैयार किया गया है, जहां 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। पहले चरण में, यह सिस्टम शहर के 20 प्रमुख जंक्शनों/स्थानों पर लगाया जाएगा। पंजाब पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए पंजाब पुलिस को आवश्यक फंड भी मिल चुका है।

मोहाली में स्थापित किया जा रहा है ट्रैफिक मैनेजमेंट शुरू

मोहाली में स्थापित किया जा रहा है ट्रैफिक मैनेजमेंट शुरू

दो दिन चला था ट्रायल, बैटरियां हो गई चोरी

हालांकि, यह सिस्टम अब औपचारिक रूप से शुरू हुआ है, लेकिन केवल दो दिन में ही इसने शहर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की पोल खोल दी। रिपोर्ट के अनुसार, करीब 36,000 लोग ट्रैफिक नियम तोड़ते हुए कैमरों में कैद हुए। वहीं, रोचक चीज यह भी रही कि जब सिस्टम स्थापित किया जा रहा था। ताे उस समय कई जगह से इनकी बैटरियां चोरी की गई है। फिलहाल, यह सिस्टम पहले चरण में लागू किया गया है, लेकिन जब पूरे शहर को कवर किया जाएगा, तब स्थिति और अधिक स्पष्ट होगी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *