Bhupendra Hooda brought moon sun earth Jan Aushadhi Center MP Ramchandra Jangra Rohtak Haryana | धरती पर चांद व सूर्य भूपेंद्र हुड्डा लेकर आया: बोले रामचंद्र जांगड़ा – इतना ही काम किया तो जनता ने क्यों 3 बार नकारा – Rohtak News

Actionpunjab
3 Min Read


सिविल अस्पताल में जन औषधि केंद्र में दवाइयों को लेकर डॉक्टर से पूछते सांसद रामचंद्र जांगड़ा।

हरियाणा के रोहतक जिले में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करने पहुंचे राज्यसभा सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र जांगड़ा ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि 2014 से पहले नाममात्र मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन 2014 के बाद अनेक मेडिकल कॉलेज, एम्स बनाए गए हैं। इनका फाय

.

बाढ़सा में कैंसर के मरीजों के लिए एम्स प्रोजेक्ट को भूपेंद्र हुड्डा द्वारा कांग्रेस का प्रोजेक्ट कहने पर रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि वह कुछ भी कह सकता है। धरती पर चांद भी उसने बनाया और सूर्य भी वही लेकर आया था। अगर इतना ही बढ़िया काम किया था तो 2005 में 67 सीट के बाद 2009 में 40 पर क्यों रह गया। 2014 में सत्ता से बाहर हुआ और लगातार 3 बार भाजपा की सरकार क्यों बन रही है। भूपेंद्र हुड्डा अब दोबारा नहीं आएगा।

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा।

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद रामचंद्र जांगड़ा।

अपना नेता नहीं चुन पा रही कांग्रेस रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि कांग्रेस अपना नेता तक नहीं चुन पा रही। कांग्रेस की जब भी मीटिंग होती है, जूतम पैजार से खत्म होती है। हिमानी मर्डर केस में कहा कि यह घटना दुखद है और इसमें कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। आरोपी को सजा मिलनी चाहिए। सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और इस विषय को गंभीरता से लिया जा रहा है।

30 हजार करोड़ रुपए देशभर में बचाए रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जन औषधि केंद्रों के माध्यम से पूरे देश में अभी तक 30 हजार करोड़ रुपए बचाए है। फरवरी 2025 तक देशभर में 15 हजार जन औषधि केंद्र खोले गए हैं और 2027 तक 10 हजार जन औषधि केंद्र और खोले जाएंगे। यहां मिलने वाली दवाइयां डब्ल्यूएचओ की कसौटी पर खरी उतरी है, जो काफी सस्ती भी हैं।

जन औषधि केंद्र में मरीजों को दवाइयां देते हुए रामचंद्र जांगड़ा।

जन औषधि केंद्र में मरीजों को दवाइयां देते हुए रामचंद्र जांगड़ा।

देशभर में दवाईयों के 36 डिस्ट्रीब्यूटर रामचंद्र जांगड़ा ने बताया कि जन औषधि केंद्र में दवाईयों के लिए गुरुग्राम में मुख्य सेंटर बनाया हुआ है, जहां से देशभर में दवाइयां वितरित की जाती है। वहीं देशभर में चार सब डिपो है, जिसमें चेन्नई, हैदराबाद, गुवाहाटी व बैंगलुरु शामिल है। इसके साथ ही 36 डिस्ट्रीब्यूटर है। जन औषधि केंद्र महिलाओं, रिटायर्ड आर्मी पर्सन, दिव्यांग व पूर्वोत्तर के लोगों को दिए जा रहे हैं।

जन औषधि केंद्र में 47 दवाइयां सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र ने बताया कि जन औषधि केंद्र में अभी 47 दवाइयां रखी गई है। 100 दवाईयों की डिमांड भेजी हुई है। अगले तीन से चार दिन में दवाइयां पहुंच जाएंगी। इसके बाद भी जिन दवाईयों की जरूरत होगी, उनकी डिमांड भेज दी जाएगी। मरीजों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *