Amritsar Central Jail Warden Arrested | अमृतसर जेल में वार्डर गिरफ्तार: कैदियों को सप्लाई करता था ड्रग्स, कमरे की तलाशी में 63 हजार की नकदी और हेरोइन बरामद – Amritsar News

Actionpunjab
2 Min Read



अमृतसर की सेंट्रल जेल में एक वार्डर को कैदियों को नशीले पदार्थ सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जेल अधीक्षक हेमंत शर्मा के अनुसार, पंजाब के मुख्यमंत्री की नशा विरोधी मुहिम के तहत जेल स्टाफ सतर्क है।

.

जेल अधिकारियों ने बैरक नंबर 4/2 में बंद कैदी इशांत कुमार की तलाशी ली। इशांत बठिंडा का रहने वाला है और एनडीपीएस एक्ट के तहत 10 साल की सजा काट रहा है। उसके पास से 404 नशीली गोलियां मिलीं। पूछताछ में इशांत ने बताया कि ये गोलियां जेल वार्डर जगदीप सिंह ने उसे दी थीं।

कमरे से मिले नशीले पदार्थ

सुरक्षा उपाधीक्षक योगेश जैन के नेतृत्व में वार्डर जगदीप सिंह के कमरे की तलाशी ली गई। उसके कमरे से 250 ग्राम नशीला पाउडर, 560 गोलियां, 50 ग्राम अफीम और 53 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके अलावा उसके पास से 63 हजार रुपए से अधिक नकदी और 217 बीड़ियां भी मिलीं।

मामले की सूचना इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन, अमृतसर को दी गई है। बरामद सामान पुलिस को सौंप दिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जेल अधीक्षक ने बताया कि जेल में सख्त तलाशी अभियान जारी है और गार्ड में काली भेड़ों की पहचान की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *