बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने मोबाइल चोरी का खुलासा करते हुए एक नाबालिग को पुलिस संरक्षण में लिया है। वहीं चुराए दो मोबाइल बरामद किए है। वहीं शेष मोबाइल बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
.
पुलिस के अनुसार 6 मार्च को लुंभाराम पुत्र अणदाराम निवासी सिणधरी चारणान ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि पंचायत समिति आवासीय कॉलोनी के आगे सिणधरी में मोबाइल की दुकान है। वहां में रहता हू और जब मैं सामने हॉस्पिटल में गया तो पीछे एक अनजान लड़का मेरी दुकान में आया और दुकान से 3 मोबाइल चुराकर ले गया। रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया गया।
सिणधरी थाने के एएसआई लजपतसिंह ने बताया- चोरी स्थल का जायजा लिया गया। आसापास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। टीम बनाकर चोरों की तलाश शुरू की गई। सूचना व तकनीकी के आधार पर चोरी का खुलासा करते हुए एक संदिग्ध नाबालिग पुलिस संरक्षण में लिया गया। उससे चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए। शेष एक मोबाइल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।