संगरिया और रावतसर पुलिस ने 17 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।
हनुमानगढ़ पुलिस ने जिले में नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक मन अरशद अली के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘जीरो टॉलरेंस अभियान’ के तहत दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
.
पहले मामले में संगरिया पुलिस थाने के उप निरीक्षक प्रमोद सिंह और उनकी टीम ने गश्त के दौरान 36 हैड रोही संगरिया से राजेश कुमार को पकड़ा। आरोपी के पास से 11.78 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। राजेश कुमार हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला का रहने वाला है।
दूसरे मामले में रावतसर पुलिस थाने के उप निरीक्षक ईमीचंद और उनकी टीम ने स्थानीय निवासी अमन वर्मा को 5.53 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, अवैध हथियार, जुआ, सट्टा और क्रिकेट सट्टेबाजी जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही फरार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी विशेष टीमें गठित की गई हैं।