राजापार्क में भारत की शानदार जीत के बाद जश्न का माहौल बन गया।
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम कर ली। इस शानदार जीत के बाद जयपुर में जश्न का माहौल बन गया।
.
शहर की मुख्य सड़कों पर हर उम्र के लोग भारतीय टीम की जीत का जश्न मनाने निकल पड़े। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए। कहीं आतिशबाजी की गई तो कहीं गुलाल उड़ाया गया।
होली के त्योहार से पहले ही जयपुर में दिवाली और होली जैसा माहौल दिखाई दिया। युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, सभी इस जीत के जश्न में शामिल हुए। देर रात तक शहर में जश्न का यह सिलसिला जारी रहा।

अपने छोटे बच्चे के साथ भारत की जीत को महिला ने कुछ इस तरह सेलिब्रेट किया।
भारतीय टीम की जीत की खुशी में क्रिकेट प्रेमी अपने घरों से बाहर निकल आए और घंटों तक जमकर झूमे। वहीं, जयपुर के राजापार्क, स्टैच्यू सर्किल, अमर जवान ज्योति समेत शहर के कई स्थानों पर क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी की और तिरंगा फहराकर घंटों जश्न मनाया।
सभी स्थानों पर क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया। आतिशबाजी के साथ ही अबीर गुलाल उड़ाकर होली व दीवाली एक साथ मनायी।महावीर नगर में भी भारत की शानदार जीत पर क्रिकेट प्रेमियों ने खुशी मनायी। जश्न का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

जश्न का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
राजापार्क और अमर जवान ज्योंति पर बड़ी संख्या में लोग वाहनों से जश्न मनाने पहुंचे। यहां लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों ने भारत की जीत के मौके पर यहां मिठाई खिलाकर आपस में बधाई शुभकामनाएं दी।

भारतीय टीम की जीत की खुशी में क्रिकेट प्रेमी अपने घरों से बाहर निकल आए और घंटों तक जमकर झूमे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई राजनीतिक हस्तियों ने भारतीय टीम को इस जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट किया- अद्भुत असाधारण अतुल्य! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभूतपूर्व जीत दर्ज का नया इतिहास रचने पर भारतीय क्रिकेट टीम के समस्त प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। इस अविस्मरणीय एवं स्वर्णिम उपलब्धि पर प्रत्येक भारतवासी अत्यंत गौरवान्वित है। जय हिंद।.

जाम की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने मोर्चा संभाला।
वहीं लोगों के जोश और जश्न के चलते कई मुख्य इलाकों में जाम की स्थिति हो गई। जिसे मौके पर पुलिस ने पहुंचकर खुलवाया और यातायात सुचारू करवाया। जयपुर में रात 11 बजे तक लोगों को सड़कों पर भारत की जीत का जश्न मनाते देखा गया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने लोगों को समझाइश कर जश्न मना रहे लोगों को घर लौटने की अपील की।