इंतेजार हैदर | सिद्धार्थनगर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सिद्धार्थनगर में दो नेपाली तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
सिद्धार्थनगर में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में दो नेपाली नागरिकों को प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। थाना मोहाना पुलिस और 43 वाहिनी एसएसबी ककरहवा ने चेकपोस्ट पर जांच के दौरान आरोपियों के पास से 240 कैप्सूल प्रॉक्सिको स्पास बरामद किए।
पकड़े गए आरोपियों में कृपाशंकर उपाध्याय और मोहित सिंह चौधरी शामिल हैं। दोनों नेपाल के रुपनदेही जिले के लुम्बिनी थाना क्षेत्र के महिलवार के रहने वाले हैं। कृपाशंकर का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है। उस पर मोहाना थाने में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।
पुलिस ने आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/23 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
यह कार्रवाई थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी की टीम ने की। टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार त्रिपाठी, एसएसबी के उप निरीक्षक प्रभात चंद्र राय और सहायक उप निरीक्षक सुभा गोंगई समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।