प्रदुम्न कौशिक | बुलंदशहर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बुलंदशहर में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले ठग ने जांच करने आए क्राइम ब्रांच के दरोगा को ही ठग लिया। मामला बुलंदशहर का है। दरोगा दिल्ली क्राइम ब्रांच में तैनात हैं। दरोगा भी उस ठग के झांसे में आ गया, जिसकी जांच करने का जिम्मा इसे दिया गया था।
नोएडा के संजय भाटी द्वारा किए गए करोड़ों रुपए के बाइक बोट घोटाले की जांच करने के लिए कुछ महीने पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल क्राइम ब्रांच के एक दरोगा बुलंदशहर आए थे। यह दरोगा जब संजय भाटी की ठगी में शामिल एक ठग के पास जांच के उद्देश्य से पहुंचे तो उस ठग ने इन्हें भी अपने मायाजाल में फंसा लिया। दरोगा जी इस ठग के मायाजाल में ऐसे फंसे कि यह जांच तो भूल गए , बल्कि उस ठग को अपनी जीवनभर की कमाई पूंजी भी दे आए।