The director arrived for a surprise inspection, the nurses were busy playing Holi | निदेशक पहुंचे औचक निरीक्षण पर, होली खेलने में व्यस्त थीं नर्स – Charkhi dadri News

Actionpunjab
2 Min Read


सतीश कुमार | दादरी सिटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सिविल अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के लिए बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर द्वारा सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिसके दौरान निदेशक द्वारा सबसे पहले अस

.

जिसके बाद उन्होंने अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ लगभग 40 मिनट तक बैठक कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निदेशक द्वारा सिविल अस्पताल में किए गए औचक निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड में केवल एक चिकित्सक के अलावा कोई भी स्टाफ नर्स व कर्मचारी नहीं पाया गया। जिसके बाद उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि क्या इस प्रकार से मरीजों को सुविधा दी जाती है। निरीक्षण करते हुए निदेशक डा. ब्रह्मदीप ने जिले के सीएमओ व अन्य चिकित्सकों को अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए, ताकि अस्पताल परिसर को साफ व स्वच्छ बनाया जा सके। क्योंकि मरीज को उपचार के साथ साथ वातावरण भी साफ स्वच्छ मिले। जिससे मरीज का मानसिक संतुलन भी बना रहे है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक निरीक्षण करने के बाद डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि निरीक्षण का मकसद विभाग द्वारा मरीजों के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को धरातल पर कितना लागू किया जाना है। दादरी सिटी। निरीक्षण के दौरान मरीज का हाल जानते हुए निदेशक डा. ब्रह्मदीप सिंह।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *