The jeep of a family returning from a wedding collided with a dumper | शादी से लौट रहे परिवार की जीप डंपर से टकराई: दूल्हन के जीजा की मौत, पत्नी समेत 5 रिश्तेदार घायल – Ballia News

Actionpunjab
2 Min Read


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलिया6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
डंपर और जीप की आमने-सामने की टक्कर में जीप सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी। - Dainik Bhaskar

डंपर और जीप की आमने-सामने की टक्कर में जीप सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी।

बलिया में शादी से लौट रहे परिवार की जीप की डंपर से टक्कर हो गई। हादसे में दूल्हे के जीजा की मौत हो गई। वहीं हादसे में 5 रिश्तेदार घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बलिया-बैरिया मार्ग (एनएच 31) पर हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड परसिया के पास हुआ। डंपर और जीप की आमने-सामने की टक्कर में जीप सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरी।

हादसे में गंगापुर के तेलिया टोला निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र पटेल की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी 30 वर्षीय पत्नी माला समेत पांच लोग घायल हुए। घायलों में दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा निवासी सुनील पटेल का 13 वर्षीय पुत्र आकाश, बैरिया निवासी 27 वर्षीय मेनका (उदयशंकर पटेल की पत्नी), 70 वर्षीय रामनाथ पटेल और 78 वर्षीय श्रीनिवास मिश्र शामिल हैं।

घटना की सूचना मिलते ही एसओ विश्वदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, जितेंद्र अपनी साली की शादी में शामिल होने बलिया शहर गए थे। बुधवार को शादी समारोह के बाद वह अपनी पत्नी और अन्य रिश्तेदारों के साथ जीप में घर लौट रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *