Holika Dahan will take place in auspicious time in Rajsamand | राजसमंद में सबसे पहले कोठार की होली का दहन: कोठार की होली के दहन के बाद अन्य स्थानों पर भी होली दहन का क्रम शुरू हुआ – rajsamand (kankroli) News

Actionpunjab
2 Min Read



राजसमंद में कोठार की होली का दहन

राजसमंद शहर में गुरुवार देर रात को होलिका दहन किया गया। शहर के राजनगर क्षेत्र में सबसे पहले कोठार की होली का दहन हुआ। इसके लिए रात्रि 11.30 बजे पंडित गोपाल ने पूजा अर्चना कर आरती उतार कर होली में अग्नि प्रज्जवलित की।

.

कोठार की होली के दहन के बाद राजनगर क्षेत्र में सदर बाजार, माहेश्वरी मोहल्ला, भंवरिया, दर्जी चौक में होली दहन किया गया। इस दौरान नगर परिषद सभापति अशोक टांक, लक्ष्मी लाल पालीवाल, मनोज निष्कलंक, हर्ष टांक, मोहन प्रजापत, हर्षित, मनन सहित नगर परिषद कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे।

गढ़बोर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर में भी गुरुवार रात्रि 11.30 बजे होली का दहन किया गया। द्वारिकाधीश मंदिर की ओर से कांकरोली में शुक्रवार को सूर्याेदय से पहले होली का दहन किया जाएंगा। उसके बाद मंदिर में डोलोत्सव मनाया जाएगा। डोलोत्सव के बाद मंदिर में गुलाल अबीर नहीं उड़ाई जाएंगी।वही चारभुजा नाथ मंदिर में शुक्रवार से फागोत्सव की शुरुआत होगी। मंदिर में फागोत्सव आगामी 1 5 दिनों तक चलेगा। इस दौरान ठाकुरजी के सम्मुख गुलाल अबीर की सेवा पूरी की जाएगी और साथ ही मंदिर में प्रतिदिन पुजारी परिवार के सदस्यों द्वारा हरजस गान किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *