UP – Lucknow – SGPGI – 14 beds increased in Apex Trauma Center of SGPGI, Emergency and ICU patient will get relief,now admission facility available over 140 bed | SGPGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 14 बेड बढ़े: ICU – इमरजेंसी के मरीजों को मिलेगी राहत,अब 140 बेड पर भर्ती हो सकेंगे मरीज – Lucknow News

Actionpunjab
1 Min Read



SGPGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में बढ़े 14 बेड।

SGPGI के एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में 14 बेड और बढ़ गए हैं। अब यहां 140 बेड पर मरीजों की भर्ती शुरू हो गई है। इनमें इमरजेंसी, सामान्य और आईसीयू बेड शामिल हैं। SGPGI प्रशासन रोगियों को शुरू के 24 घंटे निशुल्क इलाज की सुविधा मुहैया करा रहा है।

.

शुरू के 24 घंटे मिल रहा निशुल्क इलाज

SGPGI एपेक्स ट्रॉमा सेंटर के अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश हर्षवर्धन का कहना है कि एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी, सामान्य और ICU के 14 बेड बढ़ाए गए हैं। मौजूदा समय में 140 बेड पर मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू हो गया है। ट्रॉमा में हादसे चोटिलों के अलावा मरीजों को रिहेबलेशन और सायकेट्रिक क़ी सुविधा मुहैया करायी जा रही है।

मिल रही ये सुविधाएं

ट्रॉमा आने वाले घायलों के हड्डियों के फ्रैक्चर से लेकर ब्रेन समेत हर प्रकार की सर्जरी की जा रही हैं। ट्रॉमा में सिटी स्कैन, अल्ट्रा साउण्ड, एक्सरे से लेकर ब्लड की जांच की सुविधा उपलब्ध है। इस वर्ष के आखिर तक ट्रॉमा के सभी 210 बेड का विस्तार कर मरीजों की भर्ती शुरू हो जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *