Lucknow Lawyers Protest Vibhuti khand Police Alert Court meeting | वकीलों-पुलिस के टकराव से गरमाया मामला: लखनऊ कोर्ट परिसर के पास भारी फोर्स तैनात; एसोसिएशन ने बुलाई बैठक – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read



लखनऊ के विभूतिखंड थाने में वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद के बाद मामला और गरमाता जा रहा है। रविवार को जैसे ही अधिवक्ताओं को पता चला कि पुलिस ने कई वकीलों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल बार एसोसिएशन न

.

हजरतगंजकैसरबाग में पुलिस अलर्ट, बार एसोसिएशन की बैठक आज

वकीलों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोर्ट परिसर और आसपास के इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। हजरतगंज और कैसरबाग क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है, जबकि स्वास्थ्य भवन चौराहे के पास अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है।

पुलिस पर बदले की कार्रवाई का आरोप, 17 मार्च को बड़ी बैठक बुलाने का ऐलान

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिस पर द्वेष भावना से ग्रसित होकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। उनका कहना है कि पुलिस ने अधिवक्ताओं पर गलत तरीके से केस दर्ज किया है, जिससे वकीलों में जबरदस्त आक्रोश है। इसे लेकर 17 मार्च को दोपहर 2:30 बजे लखनऊ बार एसोसिएशन और सेंट्रल वार एसोसिएशन की संयुक्त कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

कोर्ट में प्रदर्शन की तैयारी, हालात तनावपूर्ण

संभावना जताई जा रही है कि अधिवक्ता सोमवार को जिला कोर्ट में बड़ा प्रदर्शन कर सकते हैं। ऐसे में कोर्ट परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी स्तर के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। बार एसोसिएशन ने कहा है कि अगर पुलिस अपनी कार्रवाई वापस नहीं लेती तो प्रदेशभर में बड़े आंदोलन की योजना बनाई जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *