Indian Nurse Damanpreet Found Dead Brisbane River Australia | ऑस्ट्रेलिया में कपूरथला के युवक की मौत: ब्रिसबेन नदी में मिला शव, ड्यूटी से लौटकर बहन से मिलने जा रहा था – Kapurthala News

Actionpunjab
2 Min Read


कपूरथला के दमनप्रीत सिंह का फाइल फोटो।

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में एक भारतीय नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी के 23 वर्षीय दमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। दमनप्रीत का शव 15 मार्च को ब्रिसबेन नदी में मिला।

.

जानकारी के अनुसार दमनप्रीत करीब सात साल पहले नर्सिंग का कोर्स करने ऑस्ट्रेलिया गया था। उसने वहां तीन साल का डिप्लोमा और दो साल की डिग्री पूरी की। वह वर्तमान में नर्स के रूप में कार्यरत था। घटना के दिन दमनप्रीत ड्यूटी से लौटकर अपनी बहन अमनदीप से मिलने जा रहा था।

दमनप्रीत के घर पर शोक व्यक्त करते परिजन और अन्य।

दमनप्रीत के घर पर शोक व्यक्त करते परिजन और अन्य।

बहन से मिलने जा रहा था युवक

दमनप्रीत का मोबाइल काफी देर तक बंद रहने पर बहन ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया। उसके बाद में सैंडगेट पुलिस ने अमनदीप को शव मिलने की सूचना दी। मृतक के पिता जगजीत सिंह ने बताया कि दमनप्रीत अविवाहित थे और उनकी तीन बहनें और एक भाई है। परिवार ने विदेश मंत्रालय और राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल से शव को भारत लाने में मदद की अपील की है।

दमनप्रीत की मौत से परिवार की औरतों का रो-रोकर बुरा हाल।

दमनप्रीत की मौत से परिवार की औरतों का रो-रोकर बुरा हाल।

जांच में जुटी ऑस्ट्रेलियाई पुलिस

परिजन चाहते हैं कि अंतिम संस्कार भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाए। ऑस्ट्रेलियाई पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौत का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिवार इस दुखद घटना से सदमे में है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *