Kurukshetra Bike Rider Trapped Under Borewell Machine | Kurukshetra News | कुरुक्षेत्र में बोरवेल मशीन के नीचे दबा बाइक सवार, मौत: ट्रैक्टर का हुक टूटने से पलटी; पत्नी को छोड़कर लौट रहा था वापस – Kurukshetra News

Actionpunjab
2 Min Read


बोरवेल मशीन के नीचे दबने से हुई बाइक सवार बूटा सिंह की मौत।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में अरुणाय रोड पर बोरवेल करने वाली मशीन के नीचे दबने से बाइक सवार की मौत हो गई। ट्रैक्टर को ओवरटेक करते हुए हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

.

पुलिस के मुताबिक, छज्जूपुर गांव का रहने वाला 48 वर्षीय बूटा सिंह अपनी पत्नी को घर छोड़कर बाइक पर वापस किसी काम से आ रहा था। जब वह अरुणाय रोड पर पहुंचा तो सामने जा रही एक बोरवेल मशीन का अचानक ट्रैक्टर के पीछे से हुक टूट गया।

जिससे मशीन का संतुलन बिगड़ कर वो पलट गई। इस दाैरान बूटा सिंह बाइक समेत उसकी चपेट में आ गया और उसके नीचे दब गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रैक्टर का हुक टूटने से खेत में पलटी मशीन।

ट्रैक्टर का हुक टूटने से खेत में पलटी मशीन।

फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस

मंगलवार को पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। पुलिस ने बूटा सिंह के चचेरे भाई अंग्रेज सिंह के बयान पर थाना सदर पिहोवा में ट्रैक्टर ड्राइवर मलकीत सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की है। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *